एशेज टेस्ट के पहले मैच में इस नंबर पर बैटिंग करते दिखेंगे जो रूट

रूट ने पहले यह साफ किया था कि वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते है लेकिन...

By भाषा | Updated: July 30, 2019 20:30 IST

Open in App

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कप्तान जो रूट तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। रूट ने पहले यह साफ किया था कि वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते है लेकिन यह समझा जा रहा कि यॉर्कशर के इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह जीत दर्ज करने के बाद कोच ट्रेवर बेलिस से एशेज में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई है।

बेलिस भी चाहते है कि रूट तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करे। डेनली ने कहा, ‘‘रूट तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं चौथे स्थान पर उतरूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (रूट) मुझे कहा कि वह खुद तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहते है और मैं चौथे स्थान पर। मुझे लगता है वह मैच में ज्यादा बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।’’

टॅग्स :जो रूटएशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या