बैन के बाद स्टीव स्मिथ का जबरदस्त कमबैक, बोले- टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह उनका पहला टेस्ट है, जिसे स्मिथ ने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

By भाषा | Published: August 05, 2019 4:18 PM

Open in App

एशेज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी काबिलियत संदेह नहीं हुआ था। स्मिथ में रविवार को दूसरी पारी में 142 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की।

स्मिथ ने पहली पारी में उस समय 144 रन बनाए जब टीम 122 रन तक आठ विकेट गंवा चुकी थी। उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 284 रन बना पाया। स्मिथ के साथ मैथ्यू वेड ने दूसरी पारी में 110 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य दिया।

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह उनका पहला टेस्ट है, जिसे उन्होंने यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्मिथ के साथ तत्कालीन उप कप्तान डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी प्रतिबंध लगा था और तीनों बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। स्मिथ और वॉर्नर ने हालांकि विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी जहां सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं था। मैंने इस तरह की स्वप्निल वापसी के बारे में नहीं सोचा था। एशेज के पहले मैच में दोनों पारियों में शतक लगाना शानदार है। मैंने इससे पहले क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे क्रिसमस की सुबह की तरह अनुभूति हो रही है।’’

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजस्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या