अर्जुन तेंदुलकर से अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही गेंद पर हुई ये चूक, फिर वापसी कर झटका विकेट

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने भारत अंडर-19 टीम के लिए अपने पहले मैच में 11 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2018 11:32 AM

Open in App

कोलंबो, 19 जुलाई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका-ए के खिलाफ अपने पहली इंटरनेशनल मैच में विकेट झटकते हुए शानदार शुरुआत की। भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से पहली बार खेलने उतरे अर्जुन ने पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को श्रीलंकाई ओपनर कामिल मिशारा को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए अपनी 12वीं ही गेंद पर पहला विकेट झटक लिया। 

अर्जुन की इंटरनेशनल क्रिकेट में इस शानदार शुरुआत की दुनिया भर के फैंस ने काफी तारीफ की। अर्जुन के पिता सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 15 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। 18 वर्षीय अर्जुन की पहले ही अंडर-19 मैच में विकेट लेने की सबने तारीफ की। 

लेकिन अपने पहली ही अंडर-19 मैच की पहली ही गेंद पर अर्जुन से एक चूक हुई। दरअसल भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान अनुज रावत ने 18 वर्षीय अर्जुन को गेंदबाजी के लिए बुलाया। भारतीय जर्सी में पहली बार खेल रहे अर्जुन अपनी पहली गेंद पर रन अप मिस कर गए और विकेट के पास पहुंचकर रुक गए। अर्जुन ने हालांकि फिर से रन-अप पर लौटते हुए अपनी पहली गेंद फेंकी और फिर 12 गेंदों बाद ही अपना पहला विकेट झटक लिया।

पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय अंडर-19 टीम के पहले मैच में किया कमाल, सिर्फ 12 गेंदों में झटका पहला विकेट

अर्जुन ने पहली पारी में 11 ओवर में 33 रन दकेर एक विकेट लिया। अर्जुन के अलावा भारत-ए की तरफ से हर्ष त्यागी और आयुष बदोनी ने 4-4 विकेट झटके और श्रीलंका-ए को पहली पारी में 244 रन पर समेट दिया।  

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या