अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय अंडर-19 टीम के पहले मैच में किया कमाल, सिर्फ 12 गेंदों में झटका पहला विकेट

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए अपने पहले ही मैच के दूसरे ओवर में विकेट झटक लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 17, 2018 12:58 PM2018-07-17T12:58:40+5:302018-07-17T13:03:14+5:30

Arjun Tendulkar strikes for India U-19, takes his first wicket in 12 balls vs Sri Lanka | अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय अंडर-19 टीम के पहले मैच में किया कमाल, सिर्फ 12 गेंदों में झटका पहला विकेट

अर्जुन तेंदुलकर

googleNewsNext

कोलंबो, 17 जुलाई: अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए अपने पहले ही मैच में पहला विकेट ले लिया है। हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किए गए अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ कोलंबो में मंगलवार से शुरू हुए पहले यूथ टेस्ट में अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के कामिल फिशारा को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। 

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान अनुज रावत ने पारी का पहली ही ओवर फेंकने के लिए बुलाया। अर्जुन ने इस भरोसे को गलत नहीं साबित होने दिया और टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम को अपने दूसरे ओवर की आखिर ओवर में झटका देते हुए अपना पहला विकेट झटका।

 अर्जुन ने  15 साल की उम्र में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई ओपनर कामिल मिशारा को आउट किया जो आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे और सिर्फ 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बना चुके थे।

पढ़ें: सचिन नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं अर्जुन तेंदुलकर के रोल मॉडल, जानिए इस युवा गेंदबाज के बारे में 7 रोचक बातें



मिशारा ने पहले विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मधुष्का फर्नांडो के साथ 2 ओवर में 20 रन जोड़े। भारतीय अंडर-19 टीम इस समय दो यूथ टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। अर्जुन तेंदुलकर इस दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे।

Open in app