अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया तहलका, टी20 मैच में 27 गेंदों में ठोक दिए 48 रन

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 मैच मेें ठोके 27 गेंदों में 48 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 12, 2018 11:16 IST

Open in App

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में मुंबई की जूनियर टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद अब अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ग्लोबल टी20 सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अर्जुन के इस जोरदार प्रदर्शन की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी जमकर तारीफ हुई है। 

अर्जुन ने ब्रैडमैन ओवल ग्राउंड में क्रिकेटर्स क्लब ऑफ इंडिया की तरफ से हॉन्गकॉन्ग क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में ओपनर के तौर पर महज 27 गेंदों में 48 रन ठोक डाले और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट झटक लिए। 

इस शानदार प्रदर्शन के बाद अर्जुन ने वह सर डॉन ब्रैडमैन के नाम वाले मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करके खुश हैं। अर्जुन ने कहा, 'मैं ब्रैडमैन के नाम वाले ग्राउंड पर खेलकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।' क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार अपने पिता सचिन तेंदुलकर के उलट अर्जुन तेज गेंदबाजी को ज्यादा पसंद करते हैं और उन्हें बचपन से ही तेज गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को अपना रोल मॉडल मानते हैं।

अर्जुन ने कहा, 'मैं बचपन से ही तेज गेंदबाजी को पसंद करता हूं और मुझे लगा कि मैं भी एक तेज गेंदबाज बन सकता हूं क्योंकि भारत में ज्यादा तेज गेंदबाज नहीं है।' अपने खेल की स्टाइल के बारे में अर्जुन ने कहा कि वह दबाव नहीं लेते हैं और खेल पर फोकस रखते हैं। साथ ही वह अपने पिता की सलाह पर भी ध्यान देते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 7 जनवरी से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट 14 जनवरी तक चलेगा। इसमें आठ टीमें एससीजी इलेवन, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब, क्रिकेटर्स क्लब ऑफ इंडिया, सिंगापुर क्रिकेट क्लब, हॉन्गकॉन्ग क्रिकेट क्लब, साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट असोसिएशन, सिंहलीज क्रिकेट क्लब और इजिंगारी खेल रही हैं। 

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या