विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा ने खेला 'ऑनलाइन लूडो', कहा- घर में भी कर रही हूं सोशल डिस्टेसिंग का पालन

इस खेल में अनुष्का शर्मा के अलावा उनके माता-पिता भी दिख रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट मैदान की तरह यहां भी सभी को पछाड़ते दिख रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 19, 2020 20:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के चलते देशभर में 3 मई तक का लॉकडाउन।वाइफ अनुष्का शर्मा संग वक्त बिता रहे विराट कोहली।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों भले ही विराट कोहली के साथ घर में हों, लेकिन वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन फिर भी कर रही हैं। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए फैंस को एक मजाकिया अंदाज में संदेश दिया है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टेटस डाला, जिसमें वह विराट कोहली और अपने परिवार के साथ ऑनलाइन लूडो खेलती नजर आ रही हैं। इसमें अनुष्का बुरी तरह हारती नजर आ रही हैं, जबकि विराट कोहली सबसे आगे दिख रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने इसके साथ लिखा- मैं हार नहीं रही... मैं घर पर हूं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हूं...

इससे पहले भी अनुष्का पूरी फैमिली के साथ बोर्ड गेम (Monopoly) खेलती नजर आ चुकी हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की थी...

इस वक्त पूरे विश्व में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में भी इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देशभर में 3 मई तक का लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि ये वायरस फैल ना पाए। ऐसे में आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई घर में कैद हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसअनुष्का शर्माविराट कोहलीइंस्टाग्रामभारतीय क्रिकेट टीमबॉलीवुड अभिनेत्रीकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियामोदी सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या