Annual ICC Ranking: भारत टी20 रैंकिंग में टॉप पर, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और वनडे में न्यूजीलैंड का दबदबा

Annual ICC Ranking: आईसीसी की ओर से जारी वार्षिक रैंकिंग में भारत टी20 में नंबर-एक स्थान पर है। टेस्ट में भारत दूसरे स्थान पर जबकि वनडे में चौथे स्थान पर है।

By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2022 16:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत वार्षिक टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर, घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का मिला फायदा।टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 128 अंक के साथ शीर्ष पर है, भारत दूसरे पायदान पर।

दुबई: भारत ने साल 2021-22 सत्र के अंत में (Annual ICC Ranking) टी20 रैंकिंग में नंबर वन स्थान के साथ समापन किया है। वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया शीर्ष पर काबिज हुई ऑस्ट्रेलिया से 9 अंक पीछे रह गया। भारत को टी20 में घरेलू मैदानों पर अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। वहीं बात वनडे की करें तो 2021-22 सत्र में न्यूजीलैंड का दबदबा रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में हुई टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच अभी खेला नहीं जा सका है। इस मैच के खेले जाने के बाद इसके नतीजों को भी रैंकिंग में शामिल किया जाएगा।

T20 Ranking: इंग्लैंड को पीछे छोड़ भारत नंबर एक

भारत सालाना टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड से पांच अंक ज्यादा हासिल कर शीर्ष पर है। भारत के 270 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान इंग्लैंड के 265 अंक हैं। नई रैंकिंग मई-2021 तक पूरी हुई सभी टी20 सीरीज के आधार पर है। पाकिस्तान वार्षिक टी20 रैंकिंग में 261 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।  

भारत के लिए पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अनुभव बहुत अच्छे नहीं रहे। टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। हालांकि उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने घरेलू मैदानों पर वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंचा।

Annual ICC Ranking: टेस्ट में भारत को दूसरा, वनडे में चौथा स्थान

आईसीसी वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 128 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर की टीम भारत के 119 अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है। उसके 93 अंक हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (111) और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है (110) है।

ऐसे ही वनडे की बात करें तो न्यूजीलैंड 125 अंक के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड 124 अंक के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 107 अंक के साथ तीसरे पायदन पर है। वार्षिक आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत 105 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान 102 अंकों के साथ अब पांचवें पायदान पर हैं।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगटी20वनडे रैंकिंगटेस्ट क्रिकेटटीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या