IPL 2018: कुंबले ने खोला राज, क्यों धोनी के चाहने के बावजूद अश्निन को नहीं खरीद पाएगी चेन्नई

कुंबले ने आशंका जताई है कि चेन्नई सुंपर किंग्स एक स्पिनर के लिए चार या पांच करोड़ से ज्यादा खर्च नहीं करेगी।

By विनीत कुमार | Updated: January 23, 2018 14:14 IST

Open in App

दिग्गज स्पिनर और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने संभावना जताई है कि रविचंद्रन अश्विन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। कुंबले के अनुसार चेन्नई सुंपर किंग्स (सीएसके) एक स्पिनर के लिए चार या पांच करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च नहीं करेगी जबकि अश्विन की अहमियत इससे कहीं ज्यादा है।

कुंबले ने कहा, 'चेन्नई की नजरें उन (अश्विन) पर हैं क्योंकि वे ऐसे स्पिनर की तलाश में हैं जो रविंद्र जडेजा के लिए मददगार साबित हो। वह अश्विन को दूसरे स्पिनर के तौर पर रखना चाहेंगे। अगर ऐसा है तो मुझे नहीं लगता कि वे 4 या 5 करोड़ से ज्यादा खर्च करेंगे, और मुझे नहीं लगता कि इतने पैसे में उन्हें अश्विन जैसा खिलाड़ी मिलेगा।' 

कुंबले ने साथ ही कहा कि इस बार नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें नए कप्तान की तलाश में हैं और शायद अश्विन इस मामले में फिट बैठेंगे। कुंबले ने कहा, 'उनमें कप्तान वाली खूबी है। कई फ्रेंचाइजी हैं जिन्हें कप्तान चाहिए। वह मार्की खिलाड़ी हैं। हां, चेन्नई जरूर अपना लोकल हीरो चाहेगा। लेकिन आप नहीं जानते, हो सकता है कि वह चेन्नई के लिए ही खेलें।'

गौरतलब है कि अश्विन को लेकर चर्चा महेंद्र सिंह धोनी के उस बयान के बाद शुरु हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम हर हाल में पहले अश्विन को खरीदने की कोशिश करेगी। दरअसल, चेन्नई के लिए शुरू से खेलते आए अश्विन को इस बार इस बार सीएसके ने रिटेन नहीं किया। सीएसके ने आईपीएल-2018 के लिए धोनी के साथ जडेजा और रैना को रिटेन किया है। आईपीएल-2018 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी।  

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनचेन्नई सुपर किंग्सरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या