भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने 28 सितंबर को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे के बाद 2014 में अमित शाह ने यह पद संभाला था, उन्हें गुजरात क्रिकेट संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पद छोड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि उनकी जगह किसी नए अध्यक्ष को चुने जाने में अभी वक्त लग सकता है।
अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट और जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए पद से इस्तीफा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कोई मंत्री या सरकारी कर्मचारी एसोसिएशन में पद नहीं संभाल सकता।
अमित शाह के अध्यक्ष रहते अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का काम शुरू किया गया था। फिलहाल ये काम जल्द पूरा होने वाला है और कुछ महीनों में आधिकारिक रूप से इसे खोल दिया जाएगा। सरदार पटेल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।