बिग बैश में पहली बार इस 'अजीबोगरीब' ढंग से आउट हुआ बल्लेबाज, मचा बवाल

एलेक्स रॉस बिग बैश लीग के इतिहास में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 11, 2018 13:32 IST

Open in App

एलेक्स रॉस बिग बैश लीग के इतिहास में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन वह जिस तरह से आउट करार दिए गए उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए एलेक्स रॉस टाइमल मिल्स की गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और तेजी से एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागे। लेकिन इस दौरान विकेटकीपर की तरफ फेंके गए थ्रो के रास्ते में आ गए और अपना रन पूरा कर लिया। 

अंपायर ने गेंद के रास्ते में आने के लिए एलेक्स रॉस को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत आउट करार दिया। लेकिन अंपायर के इस निर्णय पर विवाद खड़ा हो गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मैं स्तब्ध हूं। मैं यकीन नहीं कर सकता। मुझे नहीं लगता कि वह  ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के लिए जरा भी जिम्मेदार थे।'

'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत किसी खिलाड़ी को तब आउट दिया जाता है जब वह जानबूझकर अपने काम से शब्दों से फील्डिंग टीम का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। 

एलेक्स रॉस ने इस मैच में 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट को इस मैच में 3 रन से हार झेलनी पड़ी। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बैटिंग करते हुए डी आर्की शॉर्ट की 69 गेंदों पर 122 रन की जोरदार पारी की बदौलत 20 ओर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।

 

टॅग्स :बिग बैश लीगबिग बैश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या