एलेस्टेयर कुक ने पूरे किए 12 हजार टेस्ट रन, सचिन, द्रविड़, पॉन्टिंग सबको पीछे छोड़ा

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने 12 हजार टेस्ट रन पूरे करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2018 17:24 IST

Open in App

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन एक नया इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुक वैसे तो सिर्फ 10 रन ही बना सके लेकिन अपनी इस पारी का पांचवां रन लेते ही 12000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। कुक ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। कुक से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, जैक कैलिस, रिकी पॉन्टिंग और राहुल द्रविड़ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

सबसे कम उम्र में 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कुकएलेस्टेयर कुक सबसे कम उम्र में 12 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कुक 33 साल 13 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। कुक का जन्म 25 दिसंबर 1984 को ग्लूसेस्टर में हुआ था। 

डेब्यू के बाद सबसे कम समय में पूरे किए 12 हजार रनएलेस्टेयर कुक डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 12 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कुक ने 1 मार्च 2006 को भारत के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। यानी कि कुक ने 11 साल 309 दिनों में हासिल कर लिया और सबसे तेजी से (दिनों के लिहाज से) इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 14 साल 167 दिनों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

सबसे ज्यादा पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बने कुकएलेस्टेयर कुक ने अपने 152वें टेस्ट की 275वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की और पारियों के लिहाज से ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे धीमे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में 224 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करके कुमार संगकारा पहले, राहुल द्रविड़ 247 पारियों के साथ दूसरे, रिकी पॉन्टिंग 247 पारियों के साथ तीसरे, सचिन तेंदुकर 249 पारियों के साथ चौथे, जैक कैलिस 255 पारियों के साथ पांचवें और कुक 275 पारियों के साथ छठे नंबर पर हैं।     

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1.सचिन तेंदुलकर: 15,921 रन

2.रिकी पॉन्टिंग: 13,378 रन

3.जैक कैलिस: 13,289 रन

4.राहुल द्रविड़: 13,288 रन

5.कुमार संगकारा: 12,400 रन

6.एलेस्टेयर कुक: 12,005 रन

टॅग्स :एलेस्टेयर कुकऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडएशेज टेस्ट सीरीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या