एलेस्टेयर कुक को मिला नाइटहुड, बने 'सर' की उपाधि पाने वाले 2007 के बाद से पहले इंग्लिश क्रिकेटर

Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को बकिंघम पैलेस में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह 2007 के बाद से ये सम्मान पाने वाले

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2019 11:36 IST2019-02-27T11:33:51+5:302019-02-27T11:36:26+5:30

Alastair Cook becomes first England cricketer to receive knighthood since Sir Ian Botham in 2007 | एलेस्टेयर कुक को मिला नाइटहुड, बने 'सर' की उपाधि पाने वाले 2007 के बाद से पहले इंग्लिश क्रिकेटर

एलेस्टेयर कुक को दिया गया नाइटहुड सम्मान (Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक इयान बॉथम के साथ इंग्लिश खिलाड़ियों की एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली लिस्ट में शामिल में हो गए हैं। 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कुक को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर नाइटहुड से सम्मानित किया गया। 

इसके साथ ही एलेस्टेयर कुक 2007 में इयान बॉथम को नाइटहुड की उपाधि मिलने के बाद से ये सम्मान पाने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कुक ये सम्मान पाने वाले कुल 11वें इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं। 

कुक को क्रिकेट में उनकी अथक सेवा के लिए बकिंघम पैलेस में आयोजित हुए एक सम्मान समारोह के दौरान इस उपाधि से सम्मानित किया गया। कुक हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट को 2018 में ही अलविदा कह चुके हैं लेकिन वह एसेक्स के साथ खेलना जारी रखेगें, जिसके साथ उन्होंने पिछले सीजन में तीन साल का करार किया था। 


ये सम्मान पाने के बाद कुक ने कहा कि नाइटहुड सम्मान दिए जाने के दौरान वह बेहद नर्वस थे। कुक ने कहा, 'ये बहुत ही अजीब है, जब आपको कहा जाता है कि आपको जाकर घुटनों पर बैठना है, तो आप बहुत नर्वस हो जाते हैं। मैंने हजारों लोगों के सामने क्रिकेट खेला है अच्छा किया है लेकिन आप चलकर घुटनों पर बैठने की बात से नर्वस हो जाते हैं, जो बहुत अजीब है।' 

34 वर्षीय कुक ने पिछले साल भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस मैच में कुक ने शतक जड़ते हुए अपना करियर का शानदार अंदाज में समापन किया था। 

कुक ने इंग्लैंड के लिए खेलने के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अपने इंटरनेशनल करियर का समापन सबसे कामयाब इंग्लिश बल्लेबाज (12472) के तौर पर किया। 

इसके अलावा एलेस्टेयर कुक के नाम इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक (33), इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड (161), इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड (175), और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड (59) भी है।

कुक ने अपने इंटरनेशनल करियर में 161 टेस्ट, 92 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

एसेक्स क्रिकेट के सीईओ डेरेक बाउडेन ने कहा, 'क्लब से जुड़े हर व्यक्ति को कुक पर गर्व है।'  

Open in app