विश्वकप जीतने के बाद कप्तान रोहित ने की टी20 से रिटायरमेंट की घोषणा, खेल के इस फॉरमेट में ये रिकॉर्ड हैं 'हिटमैन' के नाम

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के 2024 संस्करण के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप खिताब जीतने में मदद करने के बाद टी20ई से संन्यास की घोषणा की।

By अंजली चौहान | Updated: June 30, 2024 12:30 IST

Open in App

Rohit Sharma: शनिवार को भारत ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद सार फैंस खुशी में सराबोर हैं लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे फैंस थोड़े मायूस हो गए हैं। जी हां, भारतीय कप्तान ने टी20 फॉरमेट से संन्यास का एलान किया है। जिसके बाद से फैंस दुखी हैं कि अब उनके हिटमैन खेल के इस रूप में उन्हें नहीं दिखेंगे।

लेकिन रोहित के लिए रिटायरमेंट घोषित करने का इससे अच्छा मौका हो नहीं सकता था। क्योंकि लगभग 17 साल बाद भारत ने टी20 विश्वकप जीता है। रोहित उस टीम का सदस्य थे जिसने पहली बार 2007 में यह खिताब जीता था। 17 साल तक देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है जो कि रोहित हासिल कर चुके हैं। 

रोहित शर्मा उन चुनिंदा दिग्गजों में शामिल है जो कि भारतीय क्रिकेट ने विश्व को दिए हैं। हिटमैन ने टी20 फॉरमेट में पांच शतक लगाए हैं और 200 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। 

अपनी रिटायरमेंट के बारे में बताते हुए रोहित ने कहा, '' मेरा भी यह आखिरी टी20 मैच है। इस फॉरमेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता है। मैं यही चाहता था कि हम विश्वकप जीतें। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है। मैं विश्वकप जीतना चाहता था और आम हमने यह हासिल कर लिया है।''

अगर रोहित शर्मा के टी20 में आकंड़ों की बात की जाए तो:

मैच- 159रन- 4231 शतक-5अर्धशतक- 32स्ट्राइक रेट- 140.89औसत- 32.05 सर्वाधिक स्कोर- 121 नाबाद

रोहित शर्मा के टी20 में रिकॉर्ड और उपलब्धियां

- रोहित शर्मा टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर रिटायर हुए हैं।

- रोहित शर्मा इस प्रारूप में 32 अर्धशतक लगा चुके हैं

- कुल 159 मैच खेलना एक रिकॉर्ड है , जो किसी द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैच हैं।

- उन्होंने पांच शतक लगाकर सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।

- यहां तक कि वे 200 से अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं, जो मामूली बात नहीं है। 

टॅग्स :रोहित शर्माक्रिकेटआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाCricket Board of India

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या