वेस्टइंडीज खेलेगा भारत में 7 मैच, नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

वेस्टइंडीज की टीम यहां तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी। ये टूर्नामेंट 27 नवंबर से शुरू होगा।

By भाषा | Updated: July 7, 2019 19:19 IST2019-07-07T19:19:07+5:302019-07-07T19:19:07+5:30

Afghanistan Set for Full 'Home' Series in India Against West Indies in November | वेस्टइंडीज खेलेगा भारत में 7 मैच, नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

वेस्टइंडीज खेलेगा भारत में 7 मैच, नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उनकी टीम नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में पूर्णकालिक घरेलू श्रृंखला खेलेगी, जिसमें एक टेस्ट भी शामिल है। अफगानिस्तान अपनी घरेलू श्रृंखलाएं भारत में खेलता है, जहां टीम अभ्यास करती है।

अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे के अलावा एक टेस्ट मैच शामिल है जो 27 नवंबर से शुरू होगा। टेस्ट मैच का स्थल और घरेलू प्रारूप के मैच के स्थल पर फैसला होना अभी बाकी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम पांच नंबवर से एक दिसंबर तक भारत में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इस श्रृंखला में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी। इसके बाद वह त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी जिसमें बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी शामिल होंगे।’’

Open in app