अफगानिस्तान के राशिद खान का एक और कारनामा, हासिल किए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट

अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंच कर 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है।

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2018 15:59 IST

Open in App

अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जिम्बाब्वे के हरारे में वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के फाइनल में वेस्टइंडीज के शाई होप (23) का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। 19 साल के राशिद आखिरी सुपर सिक्स मुकाबले में ही आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने से एक कदम दूर रह गए थे।

राशिद का सबसे तेज 'शतक'

राशिद खान केवल 44 वनडे खेलकर 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने 52 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में डेब्यू करने वाले 19 साल के राशिद ने अपने करियर के 26वें मैच में ही 50 विकेट पूरे किए थे। अगले 50 विकेट उन्होंने 18 मैच में ही हासिल कर लिए। 

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंच कर इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है। साथ ही वेस्टइंडीज ने भी वर्ल्ड कप-2019 में एंट्री हासिल कर ली है। राशिद हाल में क्वॉलिफायर्स टूर्नामेंट के दौरान एक मौके पर अफगान टीम की कमान भी संभाली और दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बने।

टॅग्स :राशिद खानअफगानिस्तानवेस्टइंडीज़मिशेल स्टार्क

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या