अफगान खिलाड़ी ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के, फिर भी नहीं तोड़ पाया युवराज का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के हजरतुल्‍लाह जजाई अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में छह गेंदों में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया।

By सुमित राय | Published: October 15, 2018 11:38 AM

Open in App

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। अफगानिस्तान के हजरतुल्‍लाह जजाई अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में छह गेंदों में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया, लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह का 11 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। जजाई छह गेंदों में छह छक्के जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में काबुल ज्‍वानन की ओर खेलते हुए जजाई ने बल्‍ख लीजेंड्स के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी संयुक्‍त रूप से उनके नाम हो गया। इससे पहले यह कारनामा टीम इंडिया के युवराज सिंह कर चुके हैं, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

युवराज ने भी अपनी पारी में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे और सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया था। युवराज और जजाई के अलावा छह गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा सर गैरी सोबर्स, रवि शास्‍त्री, हर्शल गिब्‍स और रॉस व्हिटली कर चुके हैं।

अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में के इस मैच में हजरतुल्लाह जजाई ने 17 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में बल्ख लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए थे और उसके बाद काबुल ने 223 का स्कोर बनाया।

जजाई ने छह छक्‍के लगने का कमाल काबुल टीम के चौथे ओवर में किया। हजरतुल्‍लाह ने अब्‍दुल्‍ला मजारी को निशाने पर लिया और इस ओवर में कुल 37 रन बने। इसमें छह छक्‍कों के अलावा एक वाइड गेंद से आया अतिरिक्‍त रन भी शामिल है।

टॅग्स :अफगानिस्तान प्रीमियर लीगक्रिकेट रिकॉर्डयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या