Asian Games 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आयोजित एशियाई खेल 2023 सेमीफाइनल में अपने पाकिस्तानी समकक्षों को चौंका दिया है। कम स्कोर वाले मुकाबले में, गुलबदीन नैब के नेतृत्व में अफगानिस्तान ने 115 रन बनाकर भारत के खिलाफ फाइनल में प्रवेश किया, जो 8 अक्टूबर को होगा। नायब तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ऑल आउट होकर 115 रनों का स्कोर खड़ा किया था। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाते हुए 116 रन बना डाले और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के नूर अली जारदान ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान गुलबदीन ने भी बल्ले और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। पाक गेंदबाज अराफत मिन्हास और उसमान कादिर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं कप्तान अकरम और सूफियान के खाते में एक-एक विकेट आया।
इससे पहले अफगानिस्तान के न्यौते पर पाकिस्तान बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। लेकिन पूरी टीम ने अफगान अटैकिंग के आगे कमजोर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज ओमर युसुफ ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अमर जमाल ने 14 रन बनाए। इसी प्रकार अराफत ने 13 रन और रोहिल ने 10 रनों का योगदान दिया।
अफगान गेंदबाज फरीद अहमद ने तीन, जहीर खान और कैश अहमद को 2-2 विकेट मिला। जबकि करीम और गुलबदीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।