इस स्टार ऑलराउंडर की मौत की खबर आई सामने, जानें क्या है इसकी सच्चाई

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

By सुमित राय | Updated: October 5, 2019 09:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर मोहम्मद नबी के मौत की खबर वायरल हो रही है।वायरल खबरों में बताया जा रहा है एक घटना में नबी की मौत हो गई है।मौत की खबरों पर नबी को सामने आना पड़ा और ट्वीट कर बताया कि वो सही सलामत हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक घटना में में उनकी मौत हो गई है।

मौत की खबरों पर खुद मोहम्मद नबी को सामने आना पड़ा और बताया है कि मेरे निधन के बारे में कुछ मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित खबर अफवाह है। नबी ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और ट्वीट करते हुए फैंस को इन अफवाहों को नजरअंदाज करने की बात कही।

मोहम्मद नबी ने ट्विटर पर अपना बयान रखते हुए लिखा, 'प्रिय दोस्तों, अल्हम्दुलिल्लाह मैं पूरी तरह से अच्छा हूं, मेरे निधन के बारे में कुछ मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित खबर अफवाह है। धन्यवाद।'

दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले 121 वनडे मैचों में 27.54 की औसत और 86.11 की स्ट्राइक रेट से 2699 रन बनाए हैं। वहीं नबी ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.05 की औसत और 146.7 की स्ट्राइक रेट से 1291 रन बनाए हैं।

मोहम्मद नबी का टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेला और 5.5 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो नबी ने वनडे में 128, टी20 में 69 और टेस्ट क्रिकेट में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

टॅग्स :मोहम्मद नबीअफगानिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या