AFG vs ENG: 'डू और डाई' मैच में अफगानिस्तान 8 रन से विजयी, इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से किया आउट?

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले इब्राहिम जादरान की 177 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 50 ओवर में 325/7 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में इंग्लैंड को 317 रनों पर ढेर कर दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: February 26, 2025 23:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देAFG ने इब्राहिम जादरान की 177 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 50 ओवर में 325/7 रन बनाएइसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ENG को 49.5 ओवर में 317 रनों पर ढेर कर दियाइब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेली, जबकि अजमतुल्लाह ने 5 विकेट झटके

AFG vs ENG, Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को बड़ा उलटफेर करते हुए डू और डाई मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से हराया। आईसीसी के इस आयोजन में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ अफगान टीम ने इंग्लैंड को टुर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है। उतार-चढ़ाव वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले इब्राहिम जादरान की 177 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 50 ओवर में 325/7 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अजमतुल्लाह ओमरजई की 58/5 की गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड को 49.5 ओवर में इंग्लैंड को 317 रनों पर ढेर कर दिया।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 30 रनों के भीतर अपने शीर्ष दो बल्लेबाज खो दिए। हालांकि चौथे क्रम के बल्लेबाज जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह 111 गेंदों में 120 रन बनाकर टीम को अहम मुकाबले जीत दिलाने में नाकाम साबित हुए। वहीं बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर ने 38-38 रनों की पारी खेली। जेमी ओवरटन और हैरी ब्रुक ने क्रमश: 32 और 25 रन जोड़े, जो कि 300+ के लक्ष्य के लिए नाकाफी थे। अफगान गेंदबाज ओमरजई ने 5 विकेट झटके और मोहम्मद नबी ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।  

अफगान बल्लेबाजी के दौरान जादरान ने 146 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के जड़े। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने उनका पूरा साथ निभाते हुए 67 गेंद में 40 रन बनाये और चौथे विकेट की साझेदारी में 103 रन भी जोड़े। अजमतुल्लाह ओमरजइ ने 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। बाद में जदरान ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिये 111 रन जोड़े। नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाये। अफगानिस्तान टीम की ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार हैं।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीअफगानिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या