ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहली बार जीता बिग बैश लीग का खिताब, वेदराल्ड ने ठोका तूफानी शतक

होबार्ट हरिकेंस को 25 रन से हराते हुए ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने जीता बिग बैश लीग का खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 4, 2018 15:02 IST

Open in App

ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने रविवार को खेले गए फाइनल में होबार्ट हरिकेंस को 25 रन से हराते हुए पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। ऐडिलेड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए और जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जेक वेदराल्ड के तूफानी शतक की बदौलत ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेदराल्ड ने 70 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 115 रन की लाजवाब पारी खेली। वेदराल्ड को ट्रेविस हेड का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 29 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 140 रन की जोरदार साझेदारी की।

 

जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी और मैच के साथ ही खिताब भी 25 रन से गंवा बैठी। होबार्ट के लिए डि आर्की शॉर्ट ने 44 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 68 रन बनाए।

शॉर्ट के अलावा होबार्ट के लिए जॉर्ज बेली ने 46 रन और डेन क्रिस्चियन ने 29 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन आखिर में होबार्ट की टीम लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई।

115 रन की जोरदार पारी खेलने वाले वेदराल्ड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि डि आर्की शॉर्ट को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

टॅग्स :बिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या