एडम गिलक्रिस्ट ने 18 साल बाद दी हरभजन सिंह की हैट-ट्रिक पर प्रतिक्रिया, वीडियो देख इस बात पर जताई निराशा

Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 2001 में हरभजन सिंह द्वारा ली गई हैट-ट्रिक पर निराशा जताते हुए कहा है...

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 04, 2019 4:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन सिंह 2001 में बने थे टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीयहरभजन ने लगाताक 3 गेंदों पर रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को किया था आउटहरभजन की उस हैट-ट्रिक का शिकार बने गिलक्रिस्ट ने दी अपनी प्रतिक्रिया

हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में हैट-ट्रिक लेते हुए इतिहास रच दिया था, हरभजन इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।

हरभजन ने उस मैच में रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट करते हुए ये कमाल किया था। 

हरभजन के इस बेहतरीन प्रदर्शन और वीवीएस लक्ष्मण की 281 रन की जोरदार पारी और राहुल द्रविड़ की 180 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16 टेस्ट जीत के अभियान को रोकते हुए 171 रन से शानदार जीत हासिल की थी। 

गिलक्रिस्ट ने जताई 2001 में डीआरएस न होने पर निराशा

लेकिन अब हरभजन की हैट-ट्रिक के दौरान आउट हुए तीन बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 2001 में डीआरएस न होने पर मलाल जताया है।

गिलक्रिस्ट ने हरभजन के उस हैट-ट्रिक के एक वीडियो पर कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'नो डीआरएस।'

दरअसल, हरभजन ने एडम गिलक्रिस्ट को एलबीडब्यू किया था, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद पैड से लगने से पहले बल्ले से टकराई थी, लेकिन अंपायर इसे देख नहीं पाए और तब डीआरएस न होने से गिलक्रिस्ट इस फैसले के खिलाफ रिव्यू भी नहीं ले सके। अब गिलक्रिस्ट ने इसी बात पर 18 साल बाद निराशा जताई है।

टॅग्स :एडम गिलक्रिस्टहरभजन सिंहटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या