Abhishek Sharma Shubman Gill bat: 47 गेंद पर 100 रन की तूफानी पारी, इस खिलाड़ी के बल्ले से मचा दी तबाही, खुल गया राज

Abhishek Sharma Shubman Gill bat: अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद पर 100 रन की तूफानी पारी खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2024 16:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देAbhishek Sharma Shubman Gill bat: भारत ने मैच 100 रन से जीता।Abhishek Sharma Shubman Gill bat: सीरीज 1-1 से बराबर की।Abhishek Sharma Shubman Gill bat: अभिषेक ने गिल का विशेष आभार व्यक्त किया।

Abhishek Sharma Shubman Gill bat: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में शून्य पर आउट होने के बाद भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिंबॉब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिस बल्ले से शतक जड़ा, वह उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से लिया था, जो जूनियर क्रिकेट के दिनों की तरह यहां भी उनके लिए शुभ साबित हुआ। अभिषेक ने 47 गेंद पर 100 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने यह मैच 100 रन से जीत कर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। अभिषेक ने मैच के बाद गिल का विशेष आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा,‘‘शुभमन का विशेष आभार जो उन्होंने सही समय पर मुझे अपना बल्ला दिया। मेरे लिए और टीम के लिए इस पारी की सख्त जरूरत थी।’’ अभिषेक ने कहा,‘‘ऐसा अंडर-14 के दिनों से हो रहा है। मैं जब भी उनके बल्ले से खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और आज भी ऐसा हुआ।’’

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,‘‘ मैं केवल उनके बल्ले से खेला जो मुझे काफी मिन्नत करने के बाद मिला। वह अपना बल्ला आसानी से नहीं देते हैं। जब मुझे लगता है कि वापसी के लिए मुझे उनके बल्ले से खेलना होगा, तब यह मेरे लिए अंतिम विकल्प की तरह होता है।’’

टॅग्स :ज़िम्बाब्वेटीम इंडियाशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या