आज ही के दिन 2015 में एबी डिविलियर्स ने रचा था इतिहास, 66 गेंदों में ठोक डाले थे 162 रन

AB de Villier: 27 फरवरी 2015 को डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट की सबसे तेज 150 रन की पारी खेली थी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2018 13:50 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आज ही के दिन 2015 के वर्ल्ड कप में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया था। डिविलियर्स ने 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पूल बी के मैच में महज 66 गेंदों में 17 चौके और 8 छक्कों की मदद से 162 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

डिविलियर्स ने इस मैच में महज 64 गेंदों में 150 रन पूरे करते हुए वनडे क्रिकेट की सबसे तेज 150 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। डिविलियर्स की इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 151 रन पर सिमट  गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 257 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। 

डिविलियर्स ने पूरे किए थे वनडे के सबसे तेज 150 रन

एबी डिविलियर्स ने महज 64 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से वनडे क्रिकेट की सबसे तेज 150 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था, ये रिकॉर्ड अभी भी डिविलियर्स के ही नाम है। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान डिविलियर्स ने हाफ सेंचुरी 30 गेंदों में, सेंचुरी 52 गेंदों में और फिर अपने 150 रन महज 64 गेंदों में बनाए थे। 

खास बात ये है कि डिविलियर्स ने शतक से 150 रन तक पहुंचने के लिए महज 24 गेंदें खेली थी। डिविलियर्स 66 गेंदों में 17 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 162 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस पूरी पारी के दौरान उनके तूफानी बल्लेबाजी के आगे कैरिबियाई गेंदबाज बेबस नजर आए थे।

डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इमरान ताहिर (45/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज टीम को 151 रन पर समेटते हए 257 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।  

टॅग्स :एबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या