टीम इंडिया की इस कमजोरी के लिए आकाश चोपड़ा ने दी खास सलाह, यशस्वी-तिलक के लिए बताई योजना

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम से ऐसे बल्लेबाजों पर जोर देने की सलाह दी है जो गेंदबाजी भी कर सकें। चोपड़ा ने कहा कि यशस्वी-तिलक को जितनी बार संभव हो गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वाशिंगटन को भी भारत की टी20 योजना में शामिल होना होगा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 16, 2023 14:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देआकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को दी खास सलाहगेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजों को टीम में लेने पर जोर दियायशस्वी-तिलक को गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा

cricket news: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय सवालों के साये में है। टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने खिलाड़ी हों या मुश्किल समय में कुछ ओवर गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाज, टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की कमी दिखाई देती है। आईपीएल चैंपियन कप्तान हार्दिक की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 17 साल बाद कोई सीरीज हार गई। चिंता बस यही नहीं है। आने वाले समय में टीम के एशिया कप भी खेलना है और इसके बाद वन डे विश्वकप है। ऐसे में एक ऐसी टीम बनाना जो भारत को आईसीसी का खिताब जिता सके, बड़ी चुनौती है।

टीम की इस समस्या पर कई एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की इस कमजोरी पर सलाह दी है।  आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम से ऐसे बल्लेबाजों पर जोर देने की सलाह दी है जो गेंदबाजी भी कर सकें। 

चोपड़ा ने एक ट्वीट में कहा, 'अधिकांश मौजूदा भारतीय बल्लेबाज एक-दो ओवर भी नहीं फेंकते हैं, भारतीय टीम को ऐसा करना चाहिए।' ऐसा करने वाले (गेंदबाजी) बल्लेबाजों पर जोर देना शुरू करें। यशस्वी-तिलक को जितनी बार संभव हो गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वाशिंगटन को भी भारत की टी20 योजना में शामिल होना होगा।' 

बता दें कि टीम के टॉप 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी नहीं करते हैं। मध्यक्रम के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल ईशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल भी गेंदबाजी नहीं करते हैं। ये टीम के लिए एक बड़ी समस्या है।

 टीम इंडिया अब आयरलैंड में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। भारत और आयरलैंड 2023 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी और 23 अगस्त 2023 को खत्म हो जाएगी। भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। टीम में रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान शामिल हैं। 

एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले एक संयोजित टीम बनाने के लिए आखिरी मौका है। वनडे विश्वकप इस बार भारत में ही खेला जाना है इसलिए आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमयशस्वी जायसवालSuryakumar Yadavएशिया कपवनडे क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या