11 ओवर... सिर्फ 5 रन की दरकार और 5 विकेट, फिर भी जीत ना सकी टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए तस्मानिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ने बेन मैक्कडर्मट 108 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 78 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 23, 2019 18:22 IST

Open in App

मार्श कप-2019 में विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच पर्थ में 23 सितंबर को काफी रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में तस्मानिया को 11 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 5 रन की दरकार थी, लेकिन ये टीम फिर भी हार गई।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया 47.5 ओवर में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत खराब रही और महज 46 रन तक उसने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (34), मैथ्यू शॉर्ट (27) और विल सदरलैंड (53) ने टिककर खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से नाथन एलिस को 3 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तस्मानिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ने बेन मैक्कडर्मट 108 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से 78 रन बनाए।इस टीम ने 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए थे। इसके बाद कप्तान जॉर्डन सिल्क ने 22 और जॉर्ज बेली ने 27 रन की पारी खेल टीम को जीत के और करीब ला दिया।

तस्मानिया को 11 ओवरों में जीत के लिए महज 5 रन की दरकार थी। इस टीम के पास 5 विकेट भी शेष थे, लेकिन कॉलमैन ने लगातार दो गेंदों पर विकेट झटक तस्मानिया को परेशानी में डाल दिया। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर गुरिंदर संधु (1) भी चलते बने।

फैंस की अब तक दिलों की धड़कनें तेज हो चुकी थीं। इसी बीच अगले ओवर की दूसरी और चौथी बॉल पर टेरेमेन ने विकेट झटके और विक्टोरिया ने ये मुकाबला 1 रन से अपने नाम कर लिया। तस्मानिया की टीम 40.4 ओवर में 184 रन पर सिमट गई। विक्टोरिया की ओर से टेरेमेन और कोलमैन ने 4-4 शिकार किए।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या