2024 ICC Men's T20 World Cup: नामीबिया, ओमान, न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका टीम टी20 विश्व कप से बाहर!, जानें अंक गणित

2024 ICC Men's T20 World Cup: अभी तक केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा बार किया है। बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराकर उम्मीद को जिंदा रखा है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 14, 2024 12:16 IST

Open in App
ठळक मुद्दे2024 ICC Men's T20 World Cup: ओमान की टीम 4 मैच हारकर बाहर हो गई।2024 ICC Men's T20 World Cup: पूर्व चैंपियन श्रीलंका की टीम के पास मात्र 1 अंक है।2024 ICC Men's T20 World Cup: नामीबिया की टीम के पास 3 मैच में केवल 2 अंक है।

2024 ICC Men's T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में रोमांच बढ़ता जा रहा है। कई बड़ी टीम उलटफेर की शिकार हो रही है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि बल्लेबाज रन बनाने को लेकर तरस रहे है। इस विश्व कप में गेंदबाज हावी है। अभी तक केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा बार किया है। नामीबिया, ओमान, न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका की टीम विश्व कप से बाहर हो गई। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम की आस खत्म हो गई। ग्रुप-सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम सुपर-8 में प्रवेश कर गई है। 

नामीबिया की टीम ने विश्व कप में अभी तक 3 मैच खेला। इस दौरान एक में जीत हासिल की और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा। ओमान की टीम का खाता नहीं खुला और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम को भाग्य का साथ नहीं मिला। 3 मैच में 2 हारे और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और अंक बांटने पर मजबूर हुए।

न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-सी में अंतिम पायदान पर है। 2 मैच खेलकर दोनों हार गई है। इस ग्रुप में 6-6 अंक के साथ मेजबान वेस्टइंडीज और अफगान की टीम सुपर-8 में क्वालीफाई कर गई है। कीवी टीम के सामने युगांडा और पपुआ न्यू गिनी है। अफगानिस्तान और इंडीज ने कीवी टीम को बुरी तरह से हराकर रेन रेट काफी नीचे कर दिया है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसीकेन विलियम्सनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डOman

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या