पाकिस्तान को नहीं टी20 विश्व कप की चिंता, हेड कोच मिस्बाह ने बताई टीम की मजबूती

टी20 विश्व कप का आयोजन साल 2020 में होना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे अगले साल तक स्थगित कर दिया गया...

By भाषा | Updated: September 8, 2020 10:07 IST

Open in App

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने 2021 टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये उनके पास मजबूत टीम होगी। 

मिसबाह ने यह भी साफ किया कि विश्व कप की रणनीति में टीम प्रबंधन ने वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों की भूमिकायें सोच रखी है। 

मिस्बाह ने लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम को मजबूत बनाना चाहते हैं और यह गलत धारणा है कि टीम प्रबंधन उन पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बाबर मजबूत हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं। हम उन्हें और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिये युवाओं को तैयार करने के मकसद से उनके पास काफी समय है। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में हमारी तैयारियां सही दिशा में जा रही है। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारे पास युवा गेंदबाज हैं और हमने सही खिलाड़ियों पर निवेश किया है।’’

टॅग्स :मिस्बाह उल हकपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या