लग गई मुहर, अब IPL में होंगी 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें

BCCI की AGM में फैसला लिया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) में अगले साल से 10 टीमें होंगी...

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:01 IST2020-12-24T16:44:08+5:302020-12-24T17:01:40+5:30

10-team IPL from 2022! BCCI general body approves move in Ahmedabad AGM | लग गई मुहर, अब IPL में होंगी 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें

IPL में अगले साल से 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

HighlightsBCCI की AGM में बड़ा फैसला।साल 2022 से IPL में होंगी 10 टीमें।फिलहाल इस लीग में भाग लेती आ रही हैं 8 टीमें।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की संचालन संस्था ने गुरुवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा।

एक और बड़े फैसले का समर्थन

एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया।

आईपीएल 2022 में होंगी 2 नई टीमें शामिल

बोर्ड के सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दो नई टीमों को 2022 आईपीएल से शामिल किया जाएगा।’’ यह भी फैसला किया गया कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा।

मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना

बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है। अन्य फैसलों में कांग्रेस के अनुभवी नेता राजीव शुक्ला को उत्तराखंड के माहिम वर्मा की जगह औपचारिक रूप से बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पता चला है कि आम सभा ने आईसीसी बोर्ड में सौरव गांगुली के निदेशक के रूप में बकरार रहने के पक्ष में फैसला किया है। सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक और वैश्विक संस्था की मुख्य कार्यकारियों की समिति में भारत के प्रतिनिधि होंगे।

Open in app