इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। ये तस्वीर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की है, जिसमें वह सिर्फ तौलिये में ही गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। बटलर ने मजाकिया अंदाज में सोमवार को ये तस्वीर शेयर की। उन्होंने हुसैन की इस तस्वीर में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों इयान वार्ड और डेविड लॉयड को टैग किया।
बटलर ने नासिर हुसैन की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कोई इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान को पहचानता है?'
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर कॉमेंट आए और लोगों ने नासिर के इस अंदाज में सड़क पर घूमने को लेकर हैरानी जताई। साथ ही कई यूजर्स ने तो नासिर की इस तस्वीर की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर दी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 49 वर्षीय नासिर हुसैन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट मैचों में 5764 रन बनाए, जिनें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं नासिर ने 88 वनडे मैचों में 2332 रन बनाए, जिनमें 16 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड की टीम अभी 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। रविवार को खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया।