बतौर गेंदबाज शुरू किया करियर, जानिए किस हादसे ने बना दिया रोहित शर्मा को विस्फोटक बल्लेबाज

रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्हों वनडे फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। कभी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 30, 2020 06:17 AM2020-04-30T06:17:26+5:302020-04-30T06:17:26+5:30

How did rohit sharma become a batsman from a bowler | बतौर गेंदबाज शुरू किया करियर, जानिए किस हादसे ने बना दिया रोहित शर्मा को विस्फोटक बल्लेबाज

बतौर गेंदबाज शुरू किया करियर, जानिए किस हादसे ने बना दिया रोहित शर्मा को विस्फोटक बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlights30 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ रोहित शर्मा का जन्म।बतौर गेंदबाज की थी करियर की शुरुआत।एक हादसे ने बना दिया रोहित को विस्फोटक बल्लेबाज।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार दोहरा शतक (1 टेस्ट, 3 वनडे) ठोक चुके रोहित शर्मा ने कभी बतौर गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत की थी। ये बात उस वक्त की है, जब रोहित जूनियर क्रिकेट खेला करते थे।

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड बताते हैं, "12 साल की उम्र में मैं उसे बतौर गेंदबाज देख रहा था। साल 2000 में एक बार जब मैंने ग्राउंड में प्रवेश किया, तो देखा एक बच्चा गेंद को नॉक कर रहा है। उसके बैट का फेस अच्छा आ रहा था। मैंने आगे आकर देखा तो रोहित बल्लेबाजी कर रहा था। मैंने उससे पूछा कि तू बैटिंग भी करता है, तो उसने कहा- हां सर। उसी साल उसने एक मैच में ओपनिंग करते हुए 140 रन बनाए।"

यहां से रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग पर भी फोकस करना शुरू कर दिया था। साल 2005 में श्रीलंका की जूनियर टीम भारत दौरे पर आई थी। इस 50 ओवरों के मैच में रोहित शर्मा के दाहिने हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गई। रोहित इसकी वजह से बॉल को ठीक से ग्रिप नहीं कर पाते थे। इसी के साथ बतौर गेंदबाज रोहित का करियर खत्म हो गया।

वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचने वाला ये बल्लेबाज इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोरर भी है। रोहित शर्मा ने नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के जड़े।

करियर पर एक नजर: जून 2007 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। 

बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

Open in app