कोरोना पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान, खिलाड़ियों को भी इस खतरे के साथ जीना सीखना होगा

क्रिकेट में हालांकि कुछ हद तक सामाजिक दूरी संभव है लेकिन अन्य खेलों में ऐसा करना मुश्किल होगा, लेकिन गेंद चमकाने के विकल्प को लेकर आईसीसी विचार कर रहा है...

By भाषा | Published: May 10, 2020 01:45 PM2020-05-10T13:45:15+5:302020-05-10T13:45:15+5:30

Cricketers will have to live with dangers of COVID-19: Gautam Gambhir | कोरोना पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान, खिलाड़ियों को भी इस खतरे के साथ जीना सीखना होगा

कोरोना पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान, खिलाड़ियों को भी इस खतरे के साथ जीना सीखना होगा

googleNewsNext

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के अलावा कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट खेलने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद गेंद को चमकाने के लिये लार के बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को वैध करने पर विचार कर रही है।

गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि काफी नियम और दिशा-निर्देश बदलेंगे, आपको शायद गेंद पर लार के इस्तेमाल का विकल्प मिल सकता है, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि काफी बदलाव होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और अन्य सभी को भी इस वायरस के साथ जीने की जरूरत होगी, शायद उन्हें इसका आदी होना होगा कि एक वायरस है जो हमेशा रहेगा। खिलाड़ी इससे संक्रमित भी हो सकते हैं लेकिन आपको इसके साथ ही रहना होगा।’’

गंभीर ने कहा, ‘‘सामाजिक दूरी और अन्य नियम किसी भी खेल के लिये बरकरार रखने आसान नहीं होंगे। आप क्रिकेट में फिर भी ऐसा कर सकते हो लेकिन आप फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में यह कैसे करोगे? इसलिये मुझे लगता है कि आपको इसके साथ ही रहना होगा, और अगर आप इसे जल्दी स्वीकार कर लो तो बेहतर होगा।’’

Open in app