बीसीसीआई का जवाबी कदम, पीसीबी से मुकदमे का खर्चा वसूलने के लिए करेगा मामला दायर

आईसीसी की विवाद निवारण समिति ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया है।

By भाषा | Updated: November 20, 2018 19:42 IST2018-11-20T19:42:24+5:302018-11-20T19:42:24+5:30

bcci to file counter case to recover legal cost from pcb after victory | बीसीसीआई का जवाबी कदम, पीसीबी से मुकदमे का खर्चा वसूलने के लिए करेगा मामला दायर

बीसीसीआई (फाइल फोटो)

Highlightsपीसीबी ने लगाया था बीसीसीआई पर एमओयू का सम्मान नहीं करने का आरोपआईसीसी ने सुनवाई के बाद किया पीसीबी के मामले को खारिज

नई दिल्ली:बीसीसीआई ने मंगलवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं खेलने पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मुआवजे के दावे को खारिज किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मुकदमे का खर्च वसूलने के लिए आईसीसी की विवाद निवारण समिति के समक्ष जवाबी मामला दायर करेगा।

आईसीसी की विवाद निवारण समिति ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया। पीसीबी ने बीसीसीआई पर द्विपक्षीय श्रृंखलाओं पर एमओयू का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'दुबई में तीन दिन तक दोनों पक्षों के साक्ष्य और जिरह पर सुनवाई के बाद, विवाद निवारण समिति ने पीसीबी के सभी दावे खारिज कर दिए और बीसीसीआई के पक्ष को स्वीकार किया जो इस आधार पर था कि बीसीसीआई का पत्र बाध्यकारी नहीं था और यह सिर्फ खेलने की इच्छा जताई गई थी।' 

बयान के अनुसार कहा, 'बीसीसीआई तहेदिल से विवाद निवारण समिति के फैसले का स्वागत करता है। बीसीसीआई अब पीसीबी से मुकदमे का खर्चा वसूलने के लिए विवाद निवारण पैनल की शरण में जाएगा।'

Open in app