Bangladesh vs Ireland 2023: 77 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा, साउदी को पीछे छोड़ नंबर एक पर शाकिब

Bangladesh vs Ireland, 2nd T20I 2023: बांग्लादेश ने बुधवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 77 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 29, 2023 10:00 PM2023-03-29T22:00:54+5:302023-03-29T22:02:15+5:30

Bangladesh vs Ireland, 2nd T20I 2023 Bang won 77 runs 17 overs match due to rain Shakib Al Hasan 4 overs 22 runs 5 wickets surpasses Southee top T20I wicket-taker | Bangladesh vs Ireland 2023: 77 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा, साउदी को पीछे छोड़ नंबर एक पर शाकिब

कप्तान शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

googleNewsNext
Highlightsआयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बना सकी। लिटन की पारी से बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा कियाकप्तान शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Bangladesh vs Ireland, 2nd T20I 2023: दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को बांग्लादेश ने आसानी से उड़ा दिया। खेल 17-17 ओवर को हुआ था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए, जवाब में आयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बना सकी। 

बांग्लादेश ने 77 रन से बाजी मार कर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। बांग्लादेश के लिटन दास और रोनी तालुकदार ने शीर्ष क्रम पर पूरी तरह से तबाही मचाई। दास ने 41 गेंद में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। रोनी ने 23 गेंद में 44 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल हैं।

शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने T20I क्रिकेट में 6.8 की इकॉनमी रेट के साथ 20.67 की औसत से 136 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी हैं। बांग्लादेश के स्टार ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20ई डेब्यू किया था, और 114 टी20ई मैच खेले हैं। 

कप्तान शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। हसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए। आखिरी और अंतिम टी20 मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। बारिश के खलल के कारण 17 ओवर का कर दिए गए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 41 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 83 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

लिटन ने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज का सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। उन्होंने मोहम्मद अशरफुल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप में 20 गेंद में अर्धशतक बनाया था। लिटन की पारी से बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया।

उन्होंने रोनी तालुकदार (44) के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। कप्तान शाकिब ने भी नाबाद 38 रन बनाए। इसके जवाब में शाकिब की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी।

टीम ने 43 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कर्टिस कैम्फर 30 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। तास्किन अहमद ने भी 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 

Open in app