Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की 'स्पोट-फिक्सिंग' की पुष्टि, कहा- उनकी एक खिलाड़ी से किया गया संपर्क

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से कहा गया है कि महिला टी20 विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली उनकी एक खिलाड़ी से स्पॉट-फिक्सिंग के प्रयास के मामले में संपर्क किया गया था।

By रुस्तम राणा | Published: February 16, 2023 02:13 PM2023-02-16T14:13:05+5:302023-02-16T14:13:05+5:30

Bangladesh confirms ‘spot-fix’ approach at Women’s T20 World Cup 2023 | Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की 'स्पोट-फिक्सिंग' की पुष्टि, कहा- उनकी एक खिलाड़ी से किया गया संपर्क

Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की 'स्पोट-फिक्सिंग' की पुष्टि, कहा- उनकी एक खिलाड़ी से किया गया संपर्क

googleNewsNext
Highlightsबीसीबी ने कहा, उनकी एक खिलाड़ी से स्पॉट-फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया थाबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में जानकारी दी हैदावा है कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए बात की जा रही है

Women’s T20 World Cup: आईसीसी टी20 महिला विश्वकप में स्पॉट-फिक्सिंग का मामला सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। इस गंभीर मामले में बीसीबी की ओर से कहा गया है कि महिला टी20 विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली उनकी एक खिलाड़ी से स्पॉट-फिक्सिंग के प्रयास के मामले में संपर्क किया गया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम नडेल ने एएफपी को बताया, "दक्षिण अफ्रीका में टीम प्रबंधन ने हमें बताया कि एक खिलाड़ी से संपर्क किया गया है।" मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए बात कही जा रही है। बीसीबी ने कहा कि इस घटना की सूचना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दे दी गई है। 

आलम नडेल ने कहा, “हमने आईसीसी को मामले की जानकारी दी। अब वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और हम इसमें उनका पूरा सहयोग करेंगे।" स्पॉट-फिक्सिंग में मैच के परिणाम पर दांव लगाए बिना क्रिकेट मैच के बैटिंग समेते अन्य पहलुओं पर दांव लगाने की बात शामिल है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। वे देखेंगे कि आरोप में दम है या नहीं। 

आपको बता दें कि बांग्लादेश इस समय दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी20 महिला विश्व कप में अपने दोनों मैच श्रीलंका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है। वे अपना अगला मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ केपटाउन में खेलेंगे।

Open in app