Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग अभी काउंटिंग कर रहा है। लेकिन, अभी पूरे नतीजे सामने नहीं आये है और यह पूरी तरह से रुझान है, जिसके तहत भाजपा को 57 और कांग्रेस को 33 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं, जीजीपी और बसपा पिछड़ गई है।
भरतपुर सीट से भाजपा कोटे से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह आगे चल रही हैं। प्रेमनगर से भूलन सिंह मारबी जीत रहे हैं। लोरमी से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अरुण साव जीत रहे हैं। वहीं, पूर्व आईएस ओपी चौधरी भी रायगढ़ सीट से जीत रहे हैं। रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल भी पिछले 35 साल का रिकॉर्ड कायम किये हुए हैं।
इनके अलावा मौजूदा सीएम की सीट पर सुबह से ही भूपेश बघेल बढ़त बनाये हुए थे, उनके सामने उनके भतीजे और पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी साख की लड़ाई लड़ रहे थे। अभी रुझानों के अनुसार भूपेश बघेल जीत गये हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा उलटफेर हो गया है, जहां भाजपा ने 57 सीटों पर कब्जा कर लिया है, वहीं कांग्रेस 33 पर सिमटी दिख रही है। वहीं, पूर्व में जीजीपी को 1 और बसपा को 1 सीट मिलती दिख रही थी। लेकिन, अब आंकड़ें कुछ और ही तस्वीर पेश कर रहे हैं।