Assembly Elections 2023: "भाजपा के अंदर नफरत और हिंसा है, ये केवल सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है", भूपेश बघेल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 1, 2023 08:00 AM2023-11-01T08:00:52+5:302023-11-01T08:04:28+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर एक बार फिर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो यह विधानसभा चुनाव सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर लड़ रही है।

Assembly Elections 2023: "There is hatred and violence inside BJP, it is contesting elections only on the issues of communalism and conversion", said Bhupesh Baghel | Assembly Elections 2023: "भाजपा के अंदर नफरत और हिंसा है, ये केवल सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है", भूपेश बघेल ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsभूपेश बघेल ने भाजपा पर एक बार फिर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया हैबघेल ने कहा कि भाजपा यह विधानसभा चुनाव सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर लड़ रही हैभाजपा का काम है कि विवादित मुद्दों पर भाइयों को आपस में लड़ाना, उसके भीतर नफरत है

बस्तर: नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर एक बार फिर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो यह विधानसभा चुनाव सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर लड़ रही है।

बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा के पास इस चुनाव में केवल दो ही मुद्दे हैं, पहला सांप्रदायिकता और दूसरा धर्मांतरण। भाजपा का काम है कि वे उन्हीं मुद्दों को लेकर भाइयों को आपस में लड़वाती है।"

सीएम बघेल ने आगे कहा, "भाजपा के पास न कोई काम और न वो कोई काम करते हैं, उन्हें तो बस लोगों को एक-दूसरे से लड़ाकर वोट बटोरने और चुनाव लड़ने आता है। दरअसल हिंसा और नफरत भाजपा के अंदर भरी हुई है।"

उन्होंने भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, "हम सभी को अच्छे से याद है कि जब रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इसी बस्तर की हरी-भरी धरती खून से लाल हो गई थी।"

सीएम बघेल के इस हमले से पहले बीते सोमवार को भाजपा नेता रमन सिंह ने उन्हें घेरते हुए कटाक्ष किया था और कहा था कि वह तो अब महज 40 दिनों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भारी जीत दर्ज की थी और तत्कालीन सत्तारूढ़ भाजपा के रमन सिंह सरकार के खिलाफ 90 में से 68 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा को महज 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Web Title: Assembly Elections 2023: "There is hatred and violence inside BJP, it is contesting elections only on the issues of communalism and conversion", said Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे