नयी दिल्ली, 12 नवंबर दवा कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कहा कि उसने कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण बायोलॉजिकल थेरेपी ‘पेगीहेप’ के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब कंपनी चिकित्सकीय परीक्षण का तीसरा चरण शुरू करेगी।
जायडस कैडिला ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘उनसे अपनी बायोलॉजिकल थेरेपी के साथ कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा किया है... उसके दूसरे चरण के अध्ययन के नतीजों के आधार पर जायडस कैडिला अब भारत में तीसरे चरण का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू करेगी।’’
कैडिला हेल्थकेयर समूह के तहत आने वाली जायडस कैडिला ने कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा - 2बी ने कोविड-19 के मरीजों में उल्लेखनीय रूप से वायरल को कम किया है और ऑक्सीजन की कमी को दूर किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।