जोमैटो ने 66 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी : दीपिंदर गोयल
By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:19 IST2020-12-19T00:19:52+5:302020-12-19T00:19:52+5:30

जोमैटो ने 66 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी : दीपिंदर गोयल
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो ने पूंजी जुटाने के हालिया दौर में 66 करोड़ डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी दीपिंदर गोयल ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा कि 3.9 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के आधार पर कंपनी ने वैश्विक निवेशों से यह पूंजी जुटायी है।
उन्होंने कहा कि 10 नए निवेशकों ने भी कंपनी ने निवेश किया। इसमें टाइगर ग्लोबल, कोरा, लक्जर, फिडेलिटी (एफएमआर), डी1 कैपिटल, बैली, गिफॉर्ड, मिराए और स्टीडव्यू इत्यादि शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।