जी लि.का जी4.0 रणनीति के तहत मुनाफा बढ़ाने का लक्ष्य: गोयनका
By भाषा | Updated: September 14, 2021 22:22 IST2021-09-14T22:22:21+5:302021-09-14T22:22:21+5:30

जी लि.का जी4.0 रणनीति के तहत मुनाफा बढ़ाने का लक्ष्य: गोयनका
नयी दिल्ली, 14 सितंबर प्रमुख मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जी लि.) ‘जी 4.0’ के तहत नए रास्ते पर आगे बढ़ रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा कि जी- 4.0 के जरिये हमारा लक्ष्य मुनाफा बढ़ाना और उद्योग की तुलना में अधिक वृद्धि दर्ज करना है।
गोयनका ने कंपनी की 39वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के पास नया संगठन डिजाइन और स्पष्ट वृद्धि की रणनीति है।
गोयनका के इस बयान से पहले कंपनी के दो बड़े शेयरधारकों इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट फंड तथा ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी ने उन्हें निदेशक मंडल से हटाने की मांग की है। इन दोनों कंपनियों की जी लिमिटेड में सामूहिक हिस्सेदारी 17.88 प्रतिशत है।
शेयरधारकों को संबोधित करते हुए गोयनका ने कहा कि संगठन का जी 4.0 में बदलाव के लिए उल्लेखनीय प्रयास किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जी 4.0 नामक इस नये अध्याय में कंपनी में नई सोच, नई भावना की लहर और हमारे उपभोक्ताओं और भागीदारों के साथ नया जुड़ाव और वृद्धि के लिये नई रणनीतिक दृष्टि को शामिल करते हुये आगे बढ़ा जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।