जी एंटरटेनमेंट को चौथी तिमाही में 272 करोड़ रुपए का मुनाफा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:05 IST2021-05-20T21:05:06+5:302021-05-20T21:05:06+5:30

Zee Entertainment reported a profit of Rs 272 crore in the fourth quarter | जी एंटरटेनमेंट को चौथी तिमाही में 272 करोड़ रुपए का मुनाफा

जी एंटरटेनमेंट को चौथी तिमाही में 272 करोड़ रुपए का मुनाफा

नयी दिल्ली, 20 मई जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड को मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 272.36 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ।

हालांकि, इससे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 765.82 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि में हुई 1991.74 करोड़ रुपए से घटकर 1,984.39 करोड़ रुपए रही।

जी एंटरटेनमेंट के मुताबिक उसका परिणाम मुख्य रूप से कोविड-19 के कारण व्यापार गतिविधियों पर लगी रोक से प्रभावित हुआ है, इसलिए इनके बीच तुलना नहीं की जा सकती।

कंपनी ने कहा, "31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष के परिणाम पर मुख्य रूप से कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का असर रहा है। इसलिए 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के परिणाम की पिछली अवधि से बिल्कुल तुलना नहीं की जा सकती।"

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 793.04 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वर्ष (2019-20) में 524.59 करोड़ रुपए रहा था। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसकी कुल आय 7,840.35 करोड़ रुपए रही जबकि 2019-20 में यह 8,413.50 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी ने कहा कि मार्च 2021 की शुरुआत से भारत कोविड- 19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, इसकी वजह से एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाये गये हैं। इनका फिर से आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zee Entertainment reported a profit of Rs 272 crore in the fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे