यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का अधिग्रहण करेगा

By भाषा | Updated: July 20, 2021 11:24 IST2021-07-20T11:24:11+5:302021-07-20T11:24:11+5:30

YouTube to acquire Indian video e-commerce platform SimSim | यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का अधिग्रहण करेगा

यूट्यूब भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सिमसिम का अधिग्रहण करेगा

नयी दिल्ली, 20 जुलाई यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय वीडियो ई-कॉमर्स मंच सिमसिम का अधिग्रहण करेगा, जिसका मकसद छोटे व्यवसायों और खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करना है।

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘हम दर्शकों को स्थानीय व्यवसायों के उत्पादों को खोजने और खरीदने में मदद करने के लिए एक और कदम उठा रहे हैं: हमने सिमसिम का अधिग्रहण करने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और आने वाले हफ्तों में लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है।’’

कंपनी ने हालांकि लेनदेन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।

ब्लॉगपोस्ट में कहा गया कि सिमसिम में तत्काल कोई बदलाव नहीं होगा और ऐप स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगा।

सिमसिम के सह-संस्थापक अमित बगरिया, कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस मंच की शुरुआत पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं को आसानी से ऑनलाइन खरीदारी में मदद के लिए की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: YouTube to acquire Indian video e-commerce platform SimSim

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे