यस बैंक के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: June 10, 2021 20:47 IST2021-06-10T20:47:49+5:302021-06-10T20:47:49+5:30

यस बैंक के बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 10 जून यस बैंक को रिण प्रतिभूतियों के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बृहस्पतिवार को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी।
यस बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 10 जून, 2021 को हुई बैठक में रिण प्रतिभूतियां जारी कर भारतीय/विदेशी मुद्रा में 10,000 करोड़ रुपए तक की धनराशि जुटाने की योजना पर विचार किया और उस पर शेयरधारकों की सहमति लेने की मंजूरी दे दी।
बैंक ने कहा कि जारी की जाने वाली रिण प्रतिभूतियों में गैर परिवर्तनीय डिबेंचर, बांड, मध्यमकालीन नोट (एमटीएन) सहित अन्य शामिल होंगे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 3.03 प्रतिशत बढ़कर 14.64 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।