तमिलनाडु की नयी सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम : सीआईआई

By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:56 IST2021-05-03T17:56:31+5:302021-05-03T17:56:31+5:30

Will work together with new government of Tamil Nadu: CII | तमिलनाडु की नयी सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम : सीआईआई

तमिलनाडु की नयी सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम : सीआईआई

चेन्नई, तीन मई भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सोमवार को कहा कि संगठन तमिलनाडु को विकास के सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने के लिए राज्य की नयी सरकार के साथ मिल कर काम करेगा।

तमिलनाडु में अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों के रविवार को घोषित नतीजों में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है।

सीआईआई के दक्षिण भारत क्षेत्र के अध्यक्ष सी के रंगनाथन ने कहा, ‘‘द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई। यह ऐतिहासिक जीत तमिलनाडु के लोगों के लोकप्रिय समर्थन को दर्शाता है। सीआईआई विनिर्माण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, कौशल विकास, उद्यमिता, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में राज्य की नयी सरकार के साथ केंद्रित लक्ष्य पर नजदीकी से काम करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में परिसंघ राज्य सरकार के साथ पहले से काम कर रहा है। सीआईआई और उसके सदस्य राज्य को जल्द से जल्द कोविड-19 ​​संकट से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work together with new government of Tamil Nadu: CII

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे