भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद पेश करेंगे एमआई 11 लाइट 5जी मॉडल: शाओमी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:44 IST2021-06-22T18:44:00+5:302021-06-22T18:44:00+5:30

Will launch Mi 11 Lite 5G model after 5G network in India: Xiaomi | भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद पेश करेंगे एमआई 11 लाइट 5जी मॉडल: शाओमी

भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद पेश करेंगे एमआई 11 लाइट 5जी मॉडल: शाओमी

नयी दिल्ली, 22 जून चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने मंगलवार को कहा कि देश में 5जी नेटवर्क के चालू होने के बाद वह अपने सबसे हल्के और सबसे पतले स्मार्टफोन एम11 लाइट का 5जी संस्करण पेश करेगी।

हालांकि, कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने जोड़ा कि यदि इन हैंडसेट की पर्याप्त मांग दिखाई देती है तो इनकी पेशकश पहले भी की जा सकती है।

कंपनी ने एमआई 11 लाइट के दो 4जी मॉडल का अनावरण किया, जिनमें से प्रत्येक का वजन 157 ग्राम और कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। ये मोबाइल फोन  25 जून से एमआई वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अधिकृत  खुदरा  स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इस मौके पर कहा, ‘‘जब 5जी नेटवर्क शुरू होगा या हमें भारत में 5जी संस्करण की पर्याप्त मांग मिलेगी, तो हमें 5जी संस्करण लाने में बहुत खुशी होगी।’’

उन्होंने दावा किया कि पिछली तिमाही में लगभग 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी पिछले चार वर्षों से शीर्ष स्मार्टफोन ब्रांड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will launch Mi 11 Lite 5G model after 5G network in India: Xiaomi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे