स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे, 5जी के बेहतर इस्तेमाल पर होगा जोर: दूरसंचार सचिव

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:30 IST2020-12-15T22:30:06+5:302020-12-15T22:30:06+5:30

Will exploit spectrum capacity, emphasis will be on better use of 5G: Telecom Secretary | स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे, 5जी के बेहतर इस्तेमाल पर होगा जोर: दूरसंचार सचिव

स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे, 5जी के बेहतर इस्तेमाल पर होगा जोर: दूरसंचार सचिव

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दूरसंचार विभाग ने कहा है कि वह स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करने और 5जी प्रौद्योगिकी के सार्थक ऐप्लिकेशंस के लिए संभावनाओं पर गौर कर रहा है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की भागीदारी शिखर बैठक-2020 को मंगलवार को संबोधित करते हुए दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द ही देश में दूरसंचार उपकरणों के विनिर्माण के लिए एक प्रोत्साहन योजना लाएगी। इसमें सरकार देश में अधिक मूल्यवर्धन पर ध्यान केंद्रित करेगी।

प्रकाश ने कहा, ‘‘हम स्पेक्ट्रम क्षमता का दोहन करेंगे और सभी अड़चनों को दूर करेंगे और साथ ही स्पेक्ट्रम के साथ क्या नया किया जा सकता है, इसकी संभावनायें भी तलाशेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार वायरलाइन, इंटरनेट-लीज्ड लाइन, फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) और एफटीटीएक्स कनेक्शनों को बढ़ावा देना चाहती है।

प्रकाश ने कहा, ‘‘5जी के लिए हम सार्थक ऐप्लिकेशंस लाना चाहते है। ये ऐप सिर्फ मोबाइल ब्रॉडबैंड का ही विस्तार नहीं करेंगे, बल्कि इनसे कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, जन सुरक्षा, यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।’’

सरकार ने पहले 2020 में 5जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन वह इससे चूक गई। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग अंतरिक्ष विभाग और रक्षा मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है और उसे उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम से संबंधित मुद्दों का जल्द हल निकल जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will exploit spectrum capacity, emphasis will be on better use of 5G: Telecom Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे