व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों, निजता नीति को अद्यतन किया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 00:05 IST2021-01-07T00:05:56+5:302021-01-07T00:05:56+5:30

WhatsApp updated the Terms of Service, Privacy Policy for users | व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों, निजता नीति को अद्यतन किया

व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों, निजता नीति को अद्यतन किया

नयी दिल्ली, छह जनवरी व्हाट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिये सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन किया है। इसके तहत उसने बताया है कि वह कैसे फेसबुक के साथ सोशल मीडिया दिग्गज के उत्पादों में एकीकरण के लिए उपयोगकर्ता से जुड़े आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है।

इस बारे में उपयोगकर्ताओं को ऐप के जरिये जानकारी दी गयी है। यह आठ फरवरी, 2021 से प्रभाव में आएगा।

उपयोगकर्ताओं को दिये गये संदेश में सेवा शर्तों और निजता से जुड़ी नीति को अद्यतन करने के बारे में जानकारी दी गयी है। इसमें व्हाट्ससऐप की सेवा के बारे में सूचना दी गयी है और यह बताया गया है कि वह किस प्रकार उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों का प्रसंस्करण करती है।

इसमें यह भी बताया गया है कि कंपनियां व्हाट्सऐप चैट को रखने और प्रबंधित करने के लिए फेसबुक की सेवाओं का उपयोग कैसे कर सकती है और फेसबुक के साथ व्हाट्सऐप भागीदार कैसे कंपनी के उत्पादों में एकीकरण पेश करते हैं।

संदेश में कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने के लिये अद्यतन सेवा शर्तों और निजता नीति को स्वीकार करने की जरूरत है।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसा कि हमने अक्टूबर 2020 में व्हाट्सऐप के व्यापार दृटिकोण के तहत कहा था, छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए, हम अपनी सेवा शर्तों और निजता नीति को अद्यतन कर रहे हैं। हम व्हाट्सऐप को जवाब देने या किसी व्यवसाय से मदद पाने के लिये एक शानदार जरिया बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

प्रवक्ता ने कहा कि अद्यतन सेवा शर्तें और निजता नीति में अतिरिक्त सूचना शामिल है कि कंपनी कैसे उपयोगकर्ताओं के आंकड़े का उपयोग करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WhatsApp updated the Terms of Service, Privacy Policy for users

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे