लाइव न्यूज़ :

Budget 2023: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा? किन वस्तुओं पर सीमा शुल्क में किया गया बदलाव? जानिए

By अनिल शर्मा | Updated: February 1, 2023 14:30 IST

वित्त मंत्री ने बजट में  कृषि और टेक्सटाइल्स के अलावा अन्य सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स को 21% से घटाकर 13 प्रतिशत करने का ऐलान किया।

Open in App
ठळक मुद्देइलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।टीवी पैनल के ओपन सेल्स के कल-पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई है।सिगरेट पर लागू सीमा शुल्क को 16 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की गई है।

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। बजट में कई सामानों पर सीमा शुल्क में रियायत दी गई है। वित्त मंत्री ने बजट में  कृषि और टेक्सटाइल्स के अलावा अन्य सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स को 21% से घटाकर 13 प्रतिशत करने का ऐलान किया। वहीं, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 प्रतिशत जबकि टीवी पैनल के ओपन सेल्स के कल-पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई है।

 बजट में इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र को भी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैमरा लेंस और बाकी कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा ताकि मोबाइल फोन्स की बिक्री को बढ़ावा मिल सके। वहीं लिथियम-आयन बैटरी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सस्ती होंगी। बजट में लिथियम-आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी रियायत बढ़ाई जाने का ऐलान किया गया।

16 प्रतिशत सीमा शुल्क के बाद महंगी हुई सिगरेट

इन सबके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिगरेट पर लागू सीमा शुल्क को 16 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद सिगरेट महंगी हो जाएगी। उन्होंने कहा, सिगरेट पर अंतिम बार तीन साल पहले सीमा शुल्क बढ़ाया गया था। 

क्या हुआ सस्ता?

  • साइकिल
  • ऑटोमोबाइल
  • इलेक्ट्रिक वाहन
  • कुछ मोबाइल फोन के पार्ट्स
  • कैमरे के लेंस
  • खिलौने
  • कपड़ा
  • हीरे के गहने

क्या हुआ महंगा?

  • सिगरेट
  • विदेश से आने वाली चांदी की चीजें
  • प्लैटिनम
  • देशी किचन की चिमनी
  • शराब 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि सरकार ने पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की परिकल्पना की है। उन्होंने आगे कहा, "यह योजना उन्हें एमएसएमई वैल्यू चेन के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने व पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगी।"

वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास पर पूंजीगत व्यय 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.3 प्रतिशत बैठता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हाल में स्थापित अवसंरचना वित्त सचिवालय की मदद से और निजी निवेश आकर्षित किया जा सकेगा।

सीतारमण ने कहा, ‘‘पूंजीगत निवेश की रूपरेखा लगातार तीसरे वर्ष उल्लेखनीय रूप से बढ़ाई गई है। इसे 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया गया है जो जीडीपी का 3.3 फीसदी होगा।’’ उन्होंने कहा कि यह 2019-20 की तुलना में लगभग तीन गुना होगा। 

टॅग्स :आम बजट 2023-24आम बजट 2023
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारBudget 2024 Updates: 100000 रुपये हो या छूट की सीमा बढ़ाकर 3.5 लाख करे, मानक कटौती को लेकर ईवाई ने जताई राय

कारोबारUnion Budget 2024 LIVE News Updates: हरित परिवहन को और बढ़ावा देगी सरकार, लक्जरी वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी, जानें सेडान और एसयूवी पर क्या है अतिरिक्त उपकर

कारोबारBudget 2024 Expectations: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को और अधिक आकर्षक बनाएगी सरकार, बजट में कई घोषणा की उम्मीद, जानें क्या हो सकते बदलाव, कैसे होगा फायदा

भारतUnion Budget 2024: इन 8 बिंदुओं से जानिए बजट की तारीख 1 फरवरी क्यों की गई?

भारतबजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से, केंद्र ने कहा वित्त विधेयक पारित कराना प्राथमिकता

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?