डब्ल्यूडीएफसी से राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी: कलराज मिश्र

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:44 IST2021-01-07T19:44:51+5:302021-01-07T19:44:51+5:30

WDFC will accelerate industrial development in Rajasthan: Kalraj Mishra | डब्ल्यूडीएफसी से राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी: कलराज मिश्र

डब्ल्यूडीएफसी से राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी: कलराज मिश्र

जयपुर, सात जनवरी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेलवे के वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के न्यू रेवाड़ी- न्यू मदार खंड की शुरुआत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे राजस्थान में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। गहलोत ने भिवाड़ी में माल ढुलाई को समर्पित गलियारे (डीएफसी) का स्टेशन बनाने की मांग भी की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए डब्ल्यूडीएफसी के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी- न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित किया और न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हाल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्यपाल मिश्र भी कार्यक्रम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि इस नए रेल मालवाहन गलियारे के खुल जाने से देश का पश्चिमी और पूर्वी मालवाहन गलियारा एक दूसरे से जुड़ेगा ही नहीं बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा।

उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान में अधिक तेजी से औद्योगिक विकास होगा और कृषि उत्पादों को भी नए बाजार मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे अजमेर का गुलाब, किशनगढ़ का मार्बल, राजस्थान के बाजरा, सरसों आदि फसलों का और अधिक प्रभावी ढंग से देश-विदेश में विपणन हो सकेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़़ी़ में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग करते हुए कहा ‘‘नीमराणा के भिवाड़ी में अपनी तरह का अनूठा जापानी जोन है जहां जापानी निवेश हो रहा है। वहां लगभग 6,521 औद्योगिक इकाइयां हैं और भिवाड़ी में अगर रेलवे स्टेशन बनता है तो मैं समझता हूं उसका लाभ आने वाले वक्त में हमें मिल सकेगा।’’

उन्होंने कहा कि सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में है, वहां डीएफसी का स्टेशन बनना चाहिये। इसके साथ ही गहलोत ने राज्य की उन स्‍वीकृत परियोजनाओं को ‍फिर शुरू करने की मांग की जो किन्हीं कारणों से बंद हो गई थी। गहलोत ने कहा कि ‘‘मैं चाहूंगा जो परियोजनाएं पहले से मंजूर हैं, शुरू हो चुकी थीं लेकिन किन्हीं कारणों से बंद हो गयीं उनको आप प्राथमिकता दें और पुनः शुरू करवाएं।’

उन्होंने कहा कि अगर जैसलमेर-बाड़मेर को मुंद्रा और कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन का काम शुरू होता हैं तो यह उचित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WDFC will accelerate industrial development in Rajasthan: Kalraj Mishra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे