केरल में व्याथिरी सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला पर्यटन स्थल बना

By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:16 IST2021-07-29T20:16:04+5:302021-07-29T20:16:04+5:30

Vythiri becomes first tourist destination in Kerala to get 100% vaccination | केरल में व्याथिरी सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला पर्यटन स्थल बना

केरल में व्याथिरी सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला पर्यटन स्थल बना

तिरुवनंतपुरम, 29 जुलाई केरल के वायनाड जिले का व्याथिरी राज्य में 100% टीकाकरण वाला पहला पर्यटन स्थल बन गया है। यह लक्ष्य राज्य सरकार के सभी पर्यटन स्थलों को आगंतुकों के लिए जोखिमहीन बनाने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने की पहल के तहत हासिल किया गया।

केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल के तहत व्याथिरी पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों सहित पूरी आबादी का टीकाकरण करने वाला पहला पर्यटन स्थल बन गया।

महामारी के कम होने पर पूरे केरल को पर्यटकों का स्वागत करने के उद्देश्य से तैयार रखने के लिए यह पहल मिशन-मोड पर शुरू किया गया। टीकाकरण अभियान ने राज्य भर के पर्वतीय स्थलों, बैकवाटर हब, समुद्री किनारों के पर्यटन स्थलों और विरासत एवं सांस्कृतिक पर्यटन केंद्रों सहित सभी पर्यटन स्थलों में गति पकड़ ली है।

केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने इस महीने के शुरुआत में ही इस पहल की घोषणा की थी।

समुद्र तल से 700 मीटर ऊपर और कोझीकोड से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरे-भरे पर्यटन स्थल, व्याथिरी में 13-17 जुलाई तक आयोजित एक गहन टीकाकरण अभियान के दौरान सभी पर्यटन सेवा प्रदाताओं सहित इसकी पूरी आबादी का टीकाकरण किया गया था।

कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ सीमा साझा करने वाला वायनाड दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम वातावरण के लिए जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vythiri becomes first tourist destination in Kerala to get 100% vaccination

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे