वोडाफोन आईडिया का मार्च तिमाही में नुकसान घटकर 7,023 करोड़ रहा
By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:45 IST2021-06-30T23:45:47+5:302021-06-30T23:45:47+5:30

वोडाफोन आईडिया का मार्च तिमाही में नुकसान घटकर 7,023 करोड़ रहा
नयी दिल्ली 30 जून कर्ज में चल रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईडिया ने बुधवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत नुकसान घटकर 7,022.8 करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण लागत में कमी रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका घाटा 11,643.5 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की कुल आय मार्च 31, 2021 को समाप्त तिमाही में 19 प्रतिशत घटकर 9,647.8 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में 11,920.4 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नुकसान घटकर 44,233.1 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 73,878.1 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की एकीकृत आय आठ प्रतिशत की कमी के साथ इस दौरान 42,126.4 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 45,996.8 करोड़ रुपये थी।
वोडाफोन आईडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर ठक्कर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देने की रणनीति को आगे बढ़ाते हुए नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के साथ वित्तीय वर्ष 2022 में प्रवेश कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने रणनीतिक इरादे को प्राप्त करने को लेकर धन जुटाने के लिए संभावित निवेशकों के साथ सकरात्मक चर्चा कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।